सोशल मीडिया पर छात्राओं की लड़ाई वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म पहने 3 छात्राएं हिंसक तरीके से एक-दूसरे के बाल खींचती और मारपीट करती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान कुछ दूसरी लड़कियां उनसे लड़ाई रोकने के लिए कहती सुनाई दे रही हैं, तो वहीं कुछ बीच-बचाव भी करती दिख रही हैं, लेकिन उसका कोई फायदा होता दिखाई नहीं दे रहा. यह वीडियो कानपुर के एक नामी स्कूल का बताया जा रहा है.
स्कूल गर्ल्स के बीच कैटफाइट
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे क्लासरूम में 3 छात्राएं एक-दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट कर रहीं हैं. कुछ सेकेंड बाद लड़कियां बाल पकड़कर सिर सीट पर लड़ा देती है. तीनों ने एक-दूसरे के बाल इस कदर पकड़ रखे है कि कोई छोड़ ही नहीं रहा है. इस दौरान एक आवाज आ रही है कि कोमल छोड़ दे. छात्राओं की लड़ाई के दौरान क्लास में कोई नहीं है और पूरा रूम खाली है.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 30 सेकेंड के इस वीडियो में मारपीट के साथ ही छात्राओं के आपस में गाली-गलौज भी ऑडियो रिकॉर्ड हो गया है. हालांकि यह वीडियो कितना पुराना है और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.