G-20 Summit: भारत 9-10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत ना आना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच पुतिन को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है.
क्रेमलिन की तरफ से बताया गया है कि रूसी राष्ट्रपति की फिलहाल जी-20 समिट को वर्चुअली संबोधित करने की कोई योजना नहीं है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी.
उन्होंने, बताया कि- भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में रूस के व्लादिमीर पुतिन के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किये जाने की कोई योजना नहीं है. क्रेमलिन ने बताया कि विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए वहां मौजूद होंगे.
यहां भी क्लिक करें: G-20 Summit: जी-20 समिट से भारत को क्या-क्या फायदा होने वाला है ?
बता दें कि रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति भारत नहीं आ रहे हैं. पिछले साल हुए जी-20 समिट का हिस्सा भी वो नहीं बने थे. वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी जी-20 समिट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.