Uttar Pradesh Rajy Sabha Election: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए आज यानी मंगलवार को वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए दांव चले हैं. प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए विधायक मतदान करेंगे. वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू होगी. वहीं, चुनाव के नतीजे शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे. इस बीच देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होती है. प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए विधायक मतदान करेंगे.
क्रॉस वोटिंग की आशंका को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी यूपी में कोई गलती नहीं करना चाहती हैं. यूपी में आठवें प्रत्याशी संजय सेठ को जिताने में कहीं कोई कमजोरी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए BJP ने विधायकों के नाम व्हिप जारी किया जाएगा. एनडीए के सभी विधायक आज सरकार के आठ मंत्रियों के कक्ष में जुटेंगे. मतदान के लिए पांच-पांच की टोली बनाई गई है. इनके साथ एक-एक प्रभारी की ड्यूटी भी लगाई गई है.