सीएए और एनआरसी प्रोटेस्ट (CAA NRC Protest) के दौरान साल 2020 में हुए दिल्ली दंगों (Delhi Roits) की जांच में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बाबू वसीम नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बाबू वसीम (Babu Waseem) वही शख्स है जिसने दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी शाहरुख पठान (Shahrukh Pathan) को हथियार सप्लाई किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबू वसीम को दिल्ली पुलिस की टीम पिछले काफी समय से तलाश रही थी. क्योंकि दिल्ली दंगे के वक्त इसकी भूमिका सामने आई थी.
ये भी पढें: PM Imran Khan को याद आया इस्लामोफोबिया, टीवी इंटरव्यू में खेला कार्ड
जब साल 2020 में पूर्वी दिल्ली में दंगे की शुरुआत हुई थी, उसी वक्त दंगाई शाहरुख पठान ने एक पुलिसकर्मी पर पिस्टल ताना था, तब मीडियाकर्मियों के कैमरे में बाबू वसीम का वीडियो भी कैद हुआ था, जो उस वक्त दंगे को भड़काने में जुटा था.
बता दें कि बाबू वसीम को अंतरराज्यीय हथियारों का बड़ा सौदागर माना जाता है, जो पिछले करीब 10 सालों से अवैध हथियारों का सौदा उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल्ली-एनसीआर में करता रहा है. दो सालों से कोर्ट ने भी बाबू वसीम को भगोड़ा घोषित किया हुआ था, अब जाकर वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है.