Conrad Sangma: मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा का एक कैफे में गिटार बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीएम कॉनराड संगमा ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें वो आयरन मेडेन का 'वेस्टेड इयर्स' गाना बजा रहे हैं.
कॉनराड संगमा दिल्ली में अपने कॉलेज के दिनों के दौरान 'सागा' बैंड के एक्टिव मेंबर थे. संगमा ने 26 दिसंबर को रूफ टॉप कैफे में रीयूनियन का आयोजन किया था.
मुख्यमंत्री ने अपने कॉलेज के दिनों को फिर से याद करने के लिए कई गाने बजाए. लोग सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस की जमकर सराहना कर रहे हैं. वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.