देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी का दौर जारी है. इसी दौरान सिक्किम स्थिति भारत-चीन बॉर्डर पर भारी बर्फबारी के बीच फंसे 500 पर्यटकों को भारतीय सेना ने रेस्क्यू किया है.सेना ने पर्यटकों के इस रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में सेना के अधिकारी और जवान बर्फबारी में फंसे पर्यटकों को बचाते और सुरक्षित कैंप में पहुंचाते दिख रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में हताश पर्यटक अपनी आपबीती भी सुनाते दिख रहे हैं.
भारतीय सेना की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अचानक भारी बर्फबारी के कारण, 21 फरवरी को पूर्वी सिक्किम के नाथू-ला में 500 से अधिक पर्यटकों के साथ लगभग 175 वाहन फंस गए. सेना के जवाब जीरो से भी नीचे तापमान में बहादुरी का परिचय देते हुए पर्यटकों को बचाया.
बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर सिक्किम में सीमाओं की रक्षा करते हुए, नागरिक प्रशासन और लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती है. यह बचाव अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा और लोगों की भलाई दोनों के लिए भारतीय सेना के समर्पण को उजागर करता है.