प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार को कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व (Bandipur Tiger Reserve) में 'प्रोजेक्ट टाइगर' (project Tiger) के 50 साल पूरे होने के कार्यक्रम के तहत 'सफारी' (jungle safari) पर गए. इस दौरान उनका नया अंदाज दिखा.
Barmer Rape Case: राजस्थान में दलित महिला से रेप के बाद जिंदा जलाया, NCW ने DGP को लिखी चिट्ठी
आपको बता दें कि टाइगर रिजर्व चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तक फैला हुआ है. इस दौरान पीएम मैसूरु में 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के अवसर पर एक मेगा कार्यक्रम में नवीनतम बाघ जनगणना के आंकड़े जारी करनेवाले हैं. वह 'अमृत काल' के दौरान बाघ संरक्षण के लिए सरकार का विजन भी जारी करेंगे और इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) भी लॉन्च करेंगे.