अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो गया. राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन-अर्चन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने नव निर्मित भगवन राम की मूर्ति को काजल लगाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे. इसके बाद ही प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान भी शुरू हो गया है. पीएम के साथ मंदिर के गर्भगृह में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश की उपराज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं .