भारत के 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day Parade) के मौके पर इस साल परेड बेहद खास रही. गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ (Rajpath) पर दुनिया ने भारत की ताकत देखी. परेड का समापन भारतीय वायुसेना (Indian air force) की शानदार फ्लाईपास्ट के साथ हुआ. अब तक इस तरह के फ्लाईपास्ट केवल जमीन से देखे जा सकते थे, लेकिन IAF ने पहली बार कॉकपिट (cockpit) से इसका नजारा कैमरों में कैद किया. राजपथ के ऊपर जब एयरफोर्स के लड़ाकू विमान आए तो पूरा आसमान गूंजने लगा. वायुसेना की गर्जना देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए.
फ्लाइपास्ट में राफेल, जगुआर, सुखोई, सारंग, अपाचे, डकोटा, एमआई-17, चिनूक, डाेर्नियर, एयरक्राफ्ट को शामिल किया गया था. राजपथ पर वायुसेना के कई विमानों ने अपने करतब दिखाए. एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए.
यह भी पढ़ें: Republic Day: देश के हर राज्य में दिखा गणतंत्र दिवस का जश्न, मुख्यमंत्रियों ने फहराए झंडे