Moosewala Murderers Celebrations Video: हाथों में दो-दो हथियार और चेहरे पर घमंड वाली मुस्कान लिए ये लोग आखिर हैं कौन? हम बताते हैं. दरअसल, ये वो हत्यारे हैं जिन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की जान ली थी और बाद में ये बुजदिल जश्न मनाते दिखे. मूसेवाला के गुनहगारों का ये वीडियो पुलिस ने जारी किया है.
जश्न मनाते दिखे मूसेवाला के हत्यारे
इस नए वीडियो में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को मारने के बाद उनके हमलावरों को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. हत्याकांड में शामिल सबसे कम उम्र के शूटर अंकित सिरसा का फोन स्कैन किए जाने के बाद ये वीडियो सामने आया है. इसमें पांच गैंगस्टर्स को एक कार में देखा जा सकता है. सभी मुस्कुरा रहे हैं ओर कैमरे के सामने अपनी बंदूक लहरा रहे हैं. वीडियो में जो कार में आगे वाली सीट पर नीली टी शर्ट में बैठा है वो शूटर प्रियव्रत फौजी है जबकि पीछे वाली सीट पर जो चेक की शर्ट पहनकर बैठा है वो अंकित सिरसा है. पुलिस के मुताबिक इन्ही दोनों ने मूसेवाला को सबसे नजदीक से गोलियां मारी थी. अंकित के बगल में सचिन चौधरी बैठा है. ये वीडियो सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद का है, जिसमें बदमाश मूसेवाला की हत्या पर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.