हर गुजरते दिन के साथ दिल्ली का जल संकट गहराता जा रहा है. इस बीच दिल्ली के कई इलाकों से वीडियो सामने आए हैं जहां लोगों को टैंकरों से पानी लेने में मशक्कत करते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो गीता कॉलोनी इलाके का है जहां टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है. वसंत विहार इलाके का ये वीडियो भी राजधानी में गहराए जल संकट को बताने के लिए काफी है. ओखला इलाके में पानी लेने के लिए लोग टैंकर पर ही चढ़े हुए दिखाई दिए.