दिल्ली के लोगों को हरियाणा से उनके हक का पूरा पानी दिलाने के उद्देश्य से जल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार से अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया.आम आदमी पार्टी ने इसे ‘पानी सत्याग्रह’ नाम दिया है.आज आतिशी के अनशन का दूसरा दिन है.
दक्षिण दिल्ली के भोगल में अपने ‘जल सत्याग्रह’ स्थल से एक वीडियो संदेश में आतिशी ने कहा, "...मैंने हर संभव रास्ता अपना कर देख लिया लेकिन जब किसी भी रास्ते से हरियाणा सरकार पानी देने को तैयार नहीं हुई तो मेरे पास अनशन पर बैठने के अलावा कोई रास्ता नहीं था...दिल्ली वाले एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं इसलिए मैं कल से अनशन पर बैठी हूं...आज भी पानी की कमी बनी हुई है.कल पूरे दिन भर में 110 MGD पानी कम आया है.मैं अनशन पर तब तक बैठी रहूंगी जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली को पानी नहीं देती है.मैं तब तक खाना नहीं खाऊंगी जब तक दिल्ली के 28 लाख लोगों को हरियाणा से पानी नहीं मिल जाता है.