दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश की वजह से कई जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. एक वीडियो AIIMS बेसमेंट पार्किंग से भी सामने आया. यहां की हालत ऐसी है कि बेसमेंट से लेकर ट्रामा सेंटर तक बारिश का पानी भर गया है. कई ऑपरेशन थिएटर्स बंद कर दिए गए हैं. लिफ्ट में झरने जैसी हालत हो गई है. हालांकि एम्स प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जल्द ही सभी ओटी में सर्जरी शुरू होने की संभावना है.
बता दें कि मॉनसून की पहली बारिश आते ही सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के ट्रामा सेंटर सहित ऑपरेशन थिएटरों में पानी भर गया था. जिससे सभी ओटी में करेंट लगने की आंशका के चलते पॉवर सप्लाई बंद कर दी गई थी. इतना ही नहीं यहां एयर कंडीशनर न चलने की वजह से देर शाम तक सर्जरी कैंसिल कर दी गई थीं.
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को 6 ऑपरेशन थिएटर्स बंद ही रहे. सर्जरी नहीं की गई. एम्स के ऑपरेशन थिएटरों में भरे पानी के बाद अस्पताल में इलेक्ट्रिकल और एसी को लेकर तकनीशियन लगातार काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Ayodhya में Ram Path धंसने पर CM Yogi का एक्शन, 3 PWD इंजीनियर सस्पेंड