देश में विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के लागू होने से दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों में ना केवल नई उम्मीद जगी है बल्कि उन्होंने राहत की भी सांस ली है. दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में रह रहे हिंदू शरणार्थियों में खुशी की लहर है और उन्होंने कहा कि उन्हें ‘अंततः भारतीय नागरिक’ कहा जाएगा.
दिल्ली में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी परिवारों के मुखिया माने जाने वाले धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि, "समुदाय के लगभग 500 लोगों को अब नागरिकता मिलेगी."सोलंकी ने कहा, ‘‘परिवार एक दशक से अधिक समय से इसका इंतजार कर रहे हैं... हम बेहद खुश हैं कि आखिरकार हमें भारतीय नागरिक कहा जाएगा, खुशी है कि 2013 में अपने वतन लौटने का फैसला किया.’’
एक अन्य शरणार्थी ने कहा, ‘‘इस खबर से ऐसा लगता है जैसे हमें भारत में एक नया जीवन मिल रहा है, 2011 में पाकिस्तान से यहां आया था और तब से नागरिकता का इंतजार कर रहा हूं... बेहद खुश हूं कि आखिरकार अब हमें भारतीय नागरिक कहा जाएगा.’’
CAA News: वेस्ट UP के कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, इन संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात