Wayanad: केरल के वायनाड में छात्र सिद्धार्थन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले की जांच CBI कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI ने मामले से जुड़े 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि 18 फरवरी को पुक्कोड़ यूनिवर्सिटी में पशु विज्ञान के छात्र जेएस सिद्धार्थन ने सुसाइड किया था. पुलिस की जांच में पाया गया कि सिद्धार्थन को करीब 29 घंटों तक टॉर्चर किया गया था. इसलिए अब यह केस सीबीआई को सौंप दी गई है.
छात्र सिद्धार्थन की उम्र 20 साल थी. सिद्धार्थन के परिजनों ने वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के सदस्यों पर टॉर्चर का आरोप लगाते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. मामले में आसिफ खान और मोहम्मद धनीस सहित कुल 20 लोगों पर केस दर्ज है.
इन पर सिद्धार्थन को आत्महत्या के लिए मजबूर करने व रैगिंग अधिनियम सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई हुई है.बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है. 8 अप्रैल यानी कि सोमवार को आयोग की एक टीम वायनाड पहुंचने वाली है. ये टीम पीड़ित के परिजनों और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेगी.
इसे भी पढ़ें- 'Kangana Ranaut ने कहा था उन्हें बीफ पसंद है', कांग्रेस नेता के दावे पर बवाल