WB HS 12th Result 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12वीं के एग्जाम में 6 साल बाद लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ा है. इस बार कुल 8 लाख 52 हजार 444 छात्रों ने एग्जाम दिया था, जिसमें 7 लाख 37 हजार 807 परीक्षार्थी पास हुए हैं. लड़कों का पास रेट 91.86 फीसदी रहा है, जबकि लड़कियों का पास रेट 87.26 फीसदी रहा है. इस साल हायर सेकेंडरी की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हुई थी.
दक्षिण 24 परगना में नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय के छात्र सुभ्रांशु सरदार ने 500 में से 496 अंक यानी 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं बांकुड़ा बंग विद्यालय की सुसामा खान और उत्तर दिनाजपुर के रामकृष्णपुर प्रमोद दासगुप्ता मेमोरियल हाई स्कूल के अबू समा ने दूसरा रैंक साझा किया. दोनों ने 495 अंक यानी 99 प्रतिशत अंक हासिल किए.
राज्य बोर्ड की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले सरदार ने कहा कि वह शीर्ष रैंक धारकों की सूची में आने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पहला रैंक हासिल करना उनके लिए अप्रत्याशित था.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आपके जीवन का हर दिन सफलताओं से भरा हो.