Weather Alert: पूरा उत्तर भारत इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में है. इसी बीच मौसम विभाग की ओर से आने वाले चार दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश (heavy rain) होने की आशंका जताई गई है. IMD के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हिमाचल, दिल्ली उत्तराखंड और बिहार जैसे राज्यों में ऐसी बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में आने वाले चार दिन यानी 16 जुलाई से 19 जुलाई तक तीन जिलों में रेड अलर्ट (Red alert) है. जिसमे हरिद्वार, देहरादून और टिहड़ी शामिल है. जिसके बाद मौसम का प्रकोप शांत होता नजर आएगा और बारिश में कमी दर्ज होगी.
Delhi Traffic: कम हुआ यमुना का जलस्तर, इन रूटों पर खोले गए ट्रैफिक
पूर्वी राजस्थान और हिमाचल में भी आने वाले चार दिनों में बारिश की सम्भावना है. वहीं पूर्वी राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल, झारखंड और सिक्किम में 15 से 16 जुलाई तो वहीं ओडिशा में 15 से 18 जुलाई को भारी बारिश की आशंका है. अब वहीं पश्चिमी राज्यों की बात करें तो पंजाब और हरियाणा में पिछले दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से बाढ़ और जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. पंजाब में कई स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. इन राज्यों में 16 जुलाई तक मौसम के इसी तरह बने रहने के बाद 17 जुलाई से मानसून कमजोर होता दिखाई पड़ रहा है.