Weather Alert: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हीट वेव से संबंधित स्थिति की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की है. जानकारी के मुताबिक "पीएम मोदी ने लू से जुड़ी स्थिति के लिए तैयारियों की समीक्षा की है.
उन्होंने इस दौरान जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर भी जोर दिया. पीएम ने लू से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विशेष रूप से क्षेत्रीय भाषाओं में जागरूकता सामग्री का समय पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने पर जोर दिया."
दरअसल आईएमडी ने इस साल गर्मी और हीट वेब की आशंका जताई है, हालांकि अप्रैल में मौसम आम तौर पर सामान्य रहेगा.
आईएमडी के मुताबिक "उत्तर पश्चिम भारत में 13 से 15 अप्रैल के बीच तेज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि मध्य भारत में 12 अप्रैल को तेज गरज के साथ हल्की से मध्य बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और ओले गिरने के आसार हैं."
Elon Musk: टेस्ला के CEO एलॉन मस्क ने किया कन्फर्म, इस दिन होगी पीएम मोदी से मुलाकात