देश की राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में बुधवार शाम को झमाझम बारिश हुई.जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है.
इसके साथ ही मौसम विभाग की तरफ से घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, तापमान की बात की जाए, तो दिल्ली में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आपपास रहने की उम्मीद है.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत में फरवरी के दौरान सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि जनवरी 2024 के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में वर्षा 3.1 मिलीमीटर के साथ 1901 के बाद दूसरी बार सबसे कम रही. मौसम विज्ञान के सात उप-मंडलों वाले उत्तर भारत में फरवरी में सामान्य से अधिक (दीर्घकालिक औसत से 122 प्रतिशत से अधिक) बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
महापात्र ने कहा,'' पूरे देश में फरवरी के दौरान सामान्य से अधिक बारिश (दीर्घकालिक औसत से 119 प्रतिशत से अधिक) होने का अनुमान है.''आईएमडी के अनुसार पूर्वोत्तर, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक और दक्षिण प्रायद्वीप में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है.इसके अनुसार देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: 'यूपी में जितने चुनाव हुए, BJP ने बड़े पैमाने पर बेईमानी की', अखिलेश यादव का गंभीर आरोप