दिल्ली- NCR में सुबह-शाम के समय गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और आने वाले वक्त में और भी अधिक तापमान देखने को मिल सकती है.
गुरुवार को दिल्ली में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया गया है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की बात कही गई है. 14 अक्टूबर से दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.
IMD ने कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कई हिस्सों में भी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं हिमालयी और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है जिसका असर जाहिर तौर पर मैदानी इलाकों पर पड़ेगा.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी बारिश का प्रेडिक्शन है. तमिलनाडु, उत्तरी केरल, दक्षिणी कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Delhi air pollution: दिल्ली में सांसों पर पहरा! कई इलाकों में AQI 200 पार, बेहद खतरनाक हैं ये 6 दिन