Delhi-NCR Weather: जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Jammu Kashmir, Uttarakhand and Himachal Pradesh) में लगातार हो रही बर्फबारी (snowfall) से उत्तर भारत की मुसीबतें बढ़ गई हैं. पहाड़ों से बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंच रही हैं. शनिवार को दिल्ली में तापमान में बीते दिन के मुकाबले 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 17 और 18 जनवरी को दिल्ली के आयानगर और रिज में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास हो सकता है.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अगले दो दिन जबरदस्त सर्दी की भविष्यवाणी कीहै. पूरे उत्तर भारत में फिर से घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड (fog and freezing cold) का सामना करना होगा.