Weather Forecast: मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. IMD ने कुछ राज्यों में फिर से शीतलहर लौटने की बात कही है. देश के कुछ हिस्सों में शीत लहर और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी 12 से 15 फरवरी के दौरान बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है. वहीं, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 10 फरवरी को शीत लहर पड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया. वहीं पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति देखी गई.