देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.कई राज्यों में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी की तरफ से 17 और 18 सितंबर को गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जिसको लेकर 'रेड अलर्ट'जारी किया गया है.
इसके अलावा 19 सितंबर को भी राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.आईएमडी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से बताया है कि गुजरात राज्य में 17 और 18 सितंबर को 204.4 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. नर्मदा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. जिसकी वजह से स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
वहीं मध्य प्रदेश के तीन जिलों में भी पिछले 24 घंटों में बहुत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 1958 के बाद मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जिसको देखते हुए राज्य के सीएम शिवराज ने बताया है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
ये भी देखें: मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में घुसा बाढ़ का पानी, उज्जैन में शिप्रा का तांडव