दिल्ली-NCR में बीते हफ्ते हुई बारिश के बाद से ही मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में इस हफ्ते बारिश का अनुमान नहीं जताया है. दिन के समय दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है लेकिन सुबह-शाम तापमान में मामूली गिरावट का बात कही गई है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को रत्नागिरी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं गुरुवार से पूर्वी भारत के हिस्सों में भारी बारिश का प्रेडिक्शन है. IMD ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के लिए तो बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट की मानें तो मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है. पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिणी बिहार, उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और गुजरात में भी बारिश का अनुमान है.