Weather Forecast: मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर भारत (North India) में सोमवार से पारा चढ़ने की आशंका जताई है. IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के चलते सोमवार से उत्तर भारत (North India) के अधिकांश हिस्सों में पारा तीन से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है.
ये भी देखें । Jahangirpuri Violence: दिल्ली की जहांगीरपुरी से अमन का संदेश, तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे हिंदू-मुस्लिम
बात अगर दिल्ली की करें तो सप्ताह के अंत तक यहां अधिकतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान जताया गया है. हालांकि, दिल्ली में सोमवार को दिनभर की तपिश के बाद शाम को बादल छाने के साथ आंधी आने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
वहीं गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दक्षिण हरियाणा के एक या दो हिस्सों में भी अगले 24 घंटे के दौरान हीटवेव की स्थिति हो सकती है. बात अगर पूर्वोत्तर की करें तो यहां के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है. केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.