Weather forecast: दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत देश के कई मैदानी इलाकों आज से अगले 4 दिनों तक बारिश हो (Rain) सकती है. मौसम विभाग ने में 23 जनवरी को हल्की बारिश जबकि 24 और 26 जनवरी के बीच तेज बारिश (Heavy Rain) की आशंका जताई है, जिससे ठंड (Cold) में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के चलते इन हिस्सों में बारिश की आशंका है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में फिर बरपा जहरीली शराब का कहर! दो की मौत, 12 से ज्यादा बीमार
उधर, अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश और बिहार में घने कोहरे हो सकता है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में IMD ने भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी भी दी गई है.