Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में अब ठंड कहर बरपा रही है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सुबह धुंध की मोटी चादर छा गई जिससे विजिबिलिटी बिल्कुल भी नहीं रह गई. बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं. घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी प्रभावित हुई और हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है. मौसम विभाग ने बुधवार को आसमान साफ रहने और सुबह में घने से बहुत अधिक घने कोहरे का अनुमान जताया है.
एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय सहित लगभग 30 उड़ानों के संचालन में देरी हुई. अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण 14 ट्रेनें भी लेट चल रही हैं.
दिल्ली में Israel Embassy के पास हुआ ब्लास्ट, इजराइली दूतावास के प्रवक्ता ने किया ये दावा