Weather update: उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बारिश के कारण स्कूलों में आज भी छुट्टी (School Shut Down)दे दी गई है. सोमवार को भी स्कूलों में छुट्टी थी. इसके बाद एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अब मंगलवार को भी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. मौसम विभाग (Met Department) की चेतावनी को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी ने ये आदेश जारी किया है.
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने अपने आदेश में कहा, 'लखनऊ जनपद के समस्त क्षेत्र में मौसम विभाग के द्वारा 11 अक्टूबर के लिए जारी की गई चेतावनी को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स के कक्षा - 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, विद्यालयों में 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया जाता है. यह आदेश आपात सेवाओं को छोड़कर स्टूडेंट्स, टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ सभी के लिए लागू होगा.' जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसका पालन कराने के लिए कहा है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज भी यूपी में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने यूपी के 52 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 27 जिलों में रेड अलर्ट जारी है. लखनऊ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बारिश के कारण लखनऊ सहित नोएडा, गाजियाबाद, उन्नाव, कानपुर, हापुड़, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, अलीगढ़, बरेली, संभल, कासगंज, मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, शामली, औरेया, आगरा और बुलंदशहर जिलों के स्कूल सोमवार को बंद रहे.
मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम ,बिहार, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी, ईस्ट मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा के किनारे के इलाके और गोवा में दिनभर बादल छाए रहेंगे. लेकिन पंजाब, ओडिशा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मौसम साफ रहेगा.