राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों के तापमान (Temperature) में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली में 21 दिसंबर सबसे सर्द दिन रहा. वहीं कश्मीर और लद्दाख में भी जबर्दस्त सर्दी पड़ रही है. श्रीनगर और लद्दाख में नदी, नाले और झरने जमने शुरू हो गए हैं. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं देश के अन्य शहरों के तापमान के बारे में.
ये भी देखें: चीन में ‘प्रलय’ की तैयारी! 150 से 500 km दूर दुश्मन को मार गिराने में सक्षम यह मिसाइल
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज भी घना कोहरा देखने को मिलेगा. अगर प्रदूषण की बात की जाए तो बुधवार शाम आनंद विहार इलाके में AQI 360 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है.
ये भी देखें: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट