पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश लोगों के मुसीबत बन रही है. बारिश की वजह से आई बाढ़ सब कुछ तबाह करने पर आमादा है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों से डराने वाले वीडियो सामने आये हैं.
रविवार को करीब डेढ़ बजे 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया. ये लोग ब्यास नदी में बाढ़ आने के कारण फंसे थे. इस रेस्क्यू में NDRF, SDRF, होमगार्ड के साथ ही पुलिस ने लोगों को बचाया. बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चला.
जानकारी के मुताबिक इस दौरान घटनास्थल पर ऑफिसर डटे रहे. एनडीआरएफ की टीम ने ब्यास सड़क की ओर से रैपलिंग तकनीक के जरिए इन 6 लोगों तक अपनी टीम के सदस्यों को पहुंचाया.
अधिकारियों ने बताया कि हम लोगों ने फंसे हुए लोगों से लगातार संपर्क में थे. लोगों को ऑपरेशन के दौरान सभी को सुरक्षित निकाला गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षा सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है.
ये भी देखें: यमुना में बाढ़ का खतरा बढ़ा, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी