Delhi Weather: दिल्ली में फिर से हल्की बारिश होने और बादल छाए (rain and clouds) रहने से तापमान (temperature) के अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है. अगले 6 से 7 दिन तक लू चलने के आसार भी नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान (minimum temperature) सामान्य से 5 डिग्री कम 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
IMD के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से 26 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में और 28 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में फिर बारिश होने की संभावना है.