दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही. मौसम विभाग ने इस हफ्ते मैदानी इलाकों समेत दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने और लू चलने का अनुमान जताया है. दिल्ली में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को दिल्ली में भीषण लू की स्थिति बनी रही और आठ मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया.
बात अगर नरेला और पीतमपुरा की करें तो यहां तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. साल 1951 के बाद ये तीसरा मौका है जब मार्च महीने में दिल्ली में इतनी ज्यादा गर्मी रिकॉर्ड की जा रही है. पिछले साल मार्च में 3.6 मीमी बारिश दर्ज की गई थी लेकिन इस बार मार्च में बारिश ना होने के चलते भी गर्मी का प्रकोप बढ़ा है. इसके साथ ही इस हफ्ते पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भी हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है.
ये भी पढ़ें:Delhi: पूर्व मुख्य सचिव के साथ मारपीट में नया मोड़! क्या Kejriwal और Sisodia थे 'मास्टरमाइंड'?