दिल्ली-NCR में ठंड से कुछ राहत है लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, जल्द शीत लहर का एक नया दौर शुरू हो सकता है.जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर पड़ सकता है.
ये भी देखें: धर्मशाला में आया 3.2 तीव्रता का भूकंप, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी जानकारी
उत्तर भारत में 14 जनवरी से घने कोहरे की एक नई झड़ी लगने की आशंका है जबकि 15 जनवरी से शीतलहर की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक 16 जनवरी तक उत्तरी पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
ये भी देखें: Hand Grenade News :आतंकी लिंक और मर्डर मिस्ट्री! दिल्ली में दो संदिग्ध गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड भी बरामद
मौसम विभाग की माने तो रात और सुबह के दौरान अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा होने की आशंका है. अगले 5 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. 15 से 18 जनवरी के दौरान जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और 16-18 जनवरी 2023 के दौरान उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में घने कोहरे की स्थिति रहेगी.