Weather Updates: देश के कई हिस्सो में तापमान (temperature) लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग (weather department) ने राजस्थान, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत हिमाचल के कुछ जिलों में हीटवेव (heatwave) की चेतावनी जारी की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की बात करें तो यहां के लिए मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. ऐसे में अब दिल्लीवालों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है. मालूम हो कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान बढ़ रहा है. कुछ ही दिनों में अधिकतम तापमान में 10 से 15 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है.
मौसम विभाग की मानें तो अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान में हीट वेव की स्थिति रहने वाली है. वहीं 30 मार्च और एक अप्रैल को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हीट वेव चल सकता है. विभाग की मानें तो इन राज्यों के कुछ जिलों में पारा 40 के पार पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: मोदी के 'कांग्रेस मुक्त भारत' के खिलाफ नितिन गडकरी?