उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विभिन्न जिलों में 26 मई तक बारिश(Rain) होने की संभावना है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को भी 2 से 3 दिनों के भीतर भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार 23 मई से पश्चिमी हिमालय रेंज में पश्चिमी विक्षोभ होने की आशंका है. जिसके कारण कुछ दिनों में दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी, पंजाब, राजस्थान, और मध्य प्रदेश के हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने सोमवार 22 मई से 26 मई के दौरान यूपी के विभिन्न जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश के भी आसार जताए हैं. आपको बता दें कि शनिवार को यूपी के प्रयागराज और मथुरा का तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस मापा गया था.