Weather Report: उत्तर भारत का पूरा इलाका कड़ाके की ठंड (cold weather) का सामना कर रहा है. रात में कोहरा तो दिन में सर्द हवाओं से लोग परेशान हैं. इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को आने वाले दिनों के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत के लोगों को ठंड की पीक से गुजरना अभी बाकी है.
मौसम विशेषज्ञ नवदीप दहिया ने कहा है कि 14 से 19 जनवरी तक उत्तर भारत भीषण शीतलहर की चपेट में होगा. विशेष तौर पर 16 से 18 जनवरी के बीच ठंड अपने चरम पर होगी, और मैदानी इलाकों का पारा माइनस 4 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा जिसमें प्लस माइनस 2 डिग्री का फर्क हो सकता है. इसका अर्थ यह है कि पारा माइनस चार से -6 तक जा सकता है. उन्होंने कहा है कि मैंने अपने पूरे करियर में पूर्वानुमान के मॉडल में इतना कम तापमान नहीं देखा है.