Weather Report: फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सुबह और शाम मौसम सर्द है, लेकिन अब मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि आने वाले पांच दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी का सितम देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अधिकारियों की माने, तो आने वाले 5 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
IMD के अनुसार आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ-साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. इसी महीने की शुरुआत में मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि देश के कई हिस्सों में अप्रैल से जून के बीच में सामान्य से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा सकता है.
यहां भी क्लिक करें: Corona Update: भारत में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की रफ्तार, नया वेरिएंट XBB.1.16 म्यूटेट कर रहा