मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने 16 राज्यों को अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक मानसून अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में कहर बरपाएगा. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने 10 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में गरज और बिजली गिरने के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में छिटपुट और कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है, वहीं मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि जम्मू और कश्मीर में रविवार यानि 10 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है.
बता दें कि शुक्रवार शाम को अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया. जिससे कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई तेज गति से आए पानी में बह गए. हालांकि मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी.