Weather Update: उत्तर भारत में भारी बारिश (Heavy rain) के बाद बाढ़ (flood) और भूस्खलन (landslide) ने देश के कई राज्यों में हालात बिगाड़ दिए हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, और लद्दाख में कई जगहों पर बादल फटने की खबर है. इससे कई जगह सड़कें टूट गईं और हाईवे पर मलबा आने के कारण यातायात रुक गया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में हिंडन नदी का बढ़ा जलस्तर, राहत बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ
वही भारी बारिश के कारण मैदानी इलाकों में नदियों ने रौद्र रूप अपना रखा है. कई इलाकों से रौंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर आ रही है. सबसे बुरा हाल राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात का है, यहां लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. यहां कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर भी एक बार फिर बढ़ गया है. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. रविवार को यमुना का जलस्तर 205.75 मीटर तक पहुंच गया. जिससे दिल्लीवालों की टेंशन एक बार फिर बढ़ गई है.