देशभर में बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई राज्यों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है या इसके पास है. इसी बीच अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है.
कई राज्यों में लू का रेड अलर्ट जारी
इसके साथ ही कई हिस्सों में हीटवेव की बात भी कही है. आईएमडी ने आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बिहार, झारखंड, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हीटवेव की भविष्यवाणी की है.
तमिलनाडु में हीटवेव की भविष्यवाणी
वहीं 29 और 30 अप्रैल के बीच मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, पूर्वी मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में गरज के साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
29 अप्रैल से 1 मई के बीच सिक्किम में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.तो वहीं उत्तरी हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश और तूफान आने के आसार हैं.
ये भी देखें: जलाशयों के जलस्तर में आई गिरावट, पानी का स्तर बचा 17 प्रतिशत