IMD Rainfall Alert: भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग (weather department) ने राहत भरी खबर दी है. IMD के मुताबिक दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) और आसपास के राज्य में मौसम का मिजाज मंगलवार के बदलेगा. विभाग की मानें तो दिल्ली में मंगलवार से अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान भी आ सकते हैं. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के सक्रिय होने की वजह से होगा.
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान (Punjab, Haryana, Chandigarh and Rajasthan) में भी 18 से 20 अप्रैल के बीच बारिश व आंधी तूफान की स्थिति रहेगी. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में भी 18-19 अप्रैल को बारिश की संभावना है. मौसम के बदले मिजाज की वजह से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियत की कमी हो सकती है.
बिहार-बंगाल में जारी रहेगी गर्मी
हालांकि मौसम विभाग की ही मानें तो गंगा की तटीय क्षेत्रों से लगा पश्चिम बंगाल और बिहार अगले चार दिनों तक लू से तपेगा. सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले दो से तीन दिनों तक लू का प्रकोप जारी रहेगा.