Weather Report: देश के कई राज्यों में हाल के दिनों में हुई बारिश (Rain) के बाद मौसम के मिजाज में बदलाव देखा गया था. अक्टूबर में हो रही बेमौसम बारिश के बाद पारा इतना नीचे आ गया है कि रात के समय में लोग AC तो छोड़िए पंखा भी बंद कर सो रहे हैं. इस बीच लोगों के मन में एक सवाल अभी से उठने लगा है, कि क्या इस बार सर्दी जल्दी दस्तक देने वाली है?
रात में अधिक रहेगा तापमान- रिपोर्ट
इस सवाल का जवाब जलवायु विशेषज्ञों और दक्षिण एशियाई जलवायु आउटलुक फोरम (SASCOF) की रिपोर्ट में सामने आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ला नीना के बावजूद इस बार रात में तापमान अधिक रहेगा जैसा आमतौर पर होता नहीं है. बता दें कि ला नीना प्रशांत महासागर में होने वाली परिघटनाएं हैं.
जलवायु परिवर्तन की दिशा में अहम
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की सर्दियों में भारत के अधिकांश हिस्सों में रातें गर्म रहेंगी. यदि ये अनुमान सही रहता है तो नवंबर और दिसंबर के शुरुआती दिनों में रात के वक्त कंबल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो ने पुष्टि की है कि इस बार भी लगातार तीसरे साल प्रशांत महासागर में ला नीना का प्रभाव देखने को मिलेगा. लेकिन SASCOF ने इसके प्रभाव के बावजूद रात में तापमान अधिक रहने का अनुमान जताया है. इसे जलवायु परिवर्तन की दिशा में अहम माना जा रहा है.