Weather Today: मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है. इस बीच मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों में बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी है. हालांकि गुरुवार को हुई तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव होने से लोगों को परेशानी हो रही है. IMD ने शुक्रवार को भी दिल्ली में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ और गाजियाबाद में भी शुक्रवार को गरज के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि का भी अनुमान है.