Weather Today: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी दिल्ली में सर्दी का सितम बनकर उभरी है. आलम ये है कि दिल्ली-एनसीआर में लगातार पारा गिर रहा है और दिल्लीवासी कड़ाके की सर्दी का सामना कर रहे हैं. IMD का अनुमान मुसीबत को और बढ़ा रहा है और क्योंकि अगले कुछ दिनों में राजधानी का न्यूनतम पारा 5 डिग्री तो अधिकतम पारा 23 डिग्री तक होने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें: UP News: व्यक्ति ने गलती से ट्रांसफर हुए बैंक के करीब 26 लाख रुपये हड़पे, ये है मामला...
दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, पंजाब और हरियाणा में अब ठिठुरन बढ़ने लगी है. आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रेडिक्शन है. मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी लो रहने की भी भविष्यवाणी की गई है. वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की बात कही गई है.