Weather update: यूपी एमपी गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, ओडिशा समेत 12 राज्यों में बारिश का दौर जारी है वहीं मौसम विभाग ने इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. यूपी-एमपी में बारिश के दौरान बिजली गिरने से अब तक 9 लोगों के मरने की खबर है.
भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण सड़क मार्ग एक बार फिर बाधित हुई है. चमोली पुलिस के मुताबिक रास्ते को साफ कराया जा रहा है.
तटीय राज्यों में ओडिशा से लेकर केरल तक बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. जानकारों का मानना है कि यहां बारिश से किसानों को कृषि योग्य भूमि में मदद मिलेगी
PM Modi के दौर से पहले गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, वंदे भारत ट्रेन का किया निरीक्षण