Haet wave in India: उत्तर भारत के अधिकांश जिले में लोग अभी से ही भीषण गर्मी से परेशान हैं. आने वाले समय में परेशानी और बढ़ने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबाकि मई में तापमान (temperature) 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और झारखंड के लिए अलर्ट जारी किया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि UP, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा व ओडिशा के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा पहुंच चुका है.
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भयंकर लू चलने और गर्मी का 64 साल का रिकॉर्ड टूटने की आशंका जताई है. इसी वजह से विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. लेकिन दो मई के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. उत्तर भारत में 29 अप्रैल को धूल भरी आंधी की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Heat Wave in Delhi: दिल्ली ने तोड़ा 12 साल का गर्मी का रिकॉर्ड, 5 राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट
हरियाणा में गर्मी ने 81 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार को हिसार जिले में पारा 46 पर पहुंच गया, जो कि प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा. इससे पहले वर्ष 2017 में अप्रैल माह में अधिकतम तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आमतौर पर इतना तापमान मई के मध्य या अंत तक दर्ज किया जाता है.