पिछले 3 दिनों से राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. मंगलवार सुबह मुंबई के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. जबकि, 22 मार्च से मौसम साफ होने का अनुमान है. हालांकि, बारिश के कारण गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन एक तरफ जाम की समस्या पैदा हो रही है, तो दूसरी तरफ किसानों को फसलों की चिंता हो रही है. वहीं सोमवार को दिल्ली में खराब मौसम की वजह से कुल 10 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है.