दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बारिश और ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात रुक-रुक कर हुई बारिश ने दिल्लीवालों को ठंड का एहसास कराया.
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. IMD ने शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान जताया है. वहीं मध्य और पूर्वी भारत के हिस्सों में 25 और 26 मार्च को के साथ बारिश या ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी आज गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. दो दिनों के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.