दिल्ली एनसीआर में अक्टूबर के पहले हफ्ते के बीतने के बाद धीरे-धीरे सुबह और रात में हल्की ठंड होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में सोमवार और मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है.
साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ठंडा होने लगा है. और उसके साथ ही कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के भी आसार जताए जा रहे हैं.जिसकी वजह से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ों पर 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं तमिलनाडु, केरल सहित देश के दक्षिणी भागों के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है.साथ ही उत्तराखंड में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है.
ये भी देखें: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट