Weather update: पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी (rain and snow) का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. राजधानी दिल्ली समेत (Delhi-NCR) उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम ठिठुरन बरकरार है. बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गुरुवार यानी आज भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान जताया है. हालांकि बुधवार की तरह गुरुवार को मौसम आसमान साफ रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 10 दिनों तक कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नजर नहीं आ रहा है. 2 से 4 फरवरी के दौरान पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है, लेकिन मैदानी इलाकों तक उसका कोई असर नहीं आएगा.